Monday, 12 February 2018

"स्पीफी ने गरीब और निःसहाय लोगो को अनाज, कम्म्बल व अन्य जरूरी सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया"

*"गरीब और निःसहाय लोगो अनाज, कम्म्बल व अन्य जरूरी सामग्री वितरण समारोह"*



विदित हो कि *12 फरवरी 2018 को सुबह 11 बजे  गोरल गांव, तालुका-ईडर, साबरकांठा, अहमदाबाद, गुजरात* में सूरत गुजरात टीम के संरक्षण में *स्थानीय गरीब लोगों को मुफ्त में अनाज, कम्बल और कपड़े वितरित किये गए।
इस अवसर पर सूरत  से   *मा यशराज मौर्य जी, मा  सुभाष मौर्य जी, मा अच्छेलाल मौर्य जी, मा सुरेश चंद्र शर्मा जी , मा अरविंद मौर्य, मा सुरेश मौर्य, मा राकेश मौर्य , मा मुलायम  मौर्य*  आदि अपने अन्य साथियों के साथ इस कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाई।
बता देना चाहेंगे कि *सूरत से spyfi को समर्थन मिल रहा है, हमे पूर्ण विश्वास है कि  spyfi के मिशन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।*

स्थानीय सम्मानित साथियों से विनम्र निवेदन है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर, सफल बनाने की कृपा करें।

*यह मिशन हम सबका है हम सबको इस दूसरे के हिस्से की लड़ाई लड़नी है। देखा दाखी न करें, जितनी जल्दी साथ हो लेंगे उतनी ही जल्दी मिशन सफल होता दिखेगा।*

*संपर्क सूत्र:*
*8459069179/8530000764/9714785102/7046171111*

निवेदक
आर पी द भारतीय
राष्ट्रीय अध्यक्ष
*SPYFI-INDIA*
EHLN-9891367219

Saturday, 10 February 2018

गरीब और निःसहाय लोगो अनाज, कम्म्बल व अन्य जरूरी सामग्री वितरण समारोह"

*!!!नमो भारत !!!जय भारत !!!*

*"गरीब और निःसहाय लोगो अनाज, कम्म्बल व अन्य जरूरी सामग्री वितरण समारोह"
*

विदित हो कि *12 फरवरी 2018 को सुबह 11 बजे  गोरल गांव, तालुका-ईडर, साबरकांठा, अहमदाबाद, गुजरात* में सूरत गुजरात टीम के संरक्षण में *स्थानीय गरीब लोगों को मुफ्त में अनाज, कम्बल और कपड़े वितरित किये जायेंगे।*
इस अवसर पर सूरत  से   *मा यशराज मौर्य जी, मा  सुभाष मौर्य जी, मा अच्छेलाल मौर्य जी, मा सुरेश चंद्र शर्मा जी , मा अरविंद मौर्य, मा सुरेश मौर्य, मा राकेश मौर्य , मा मुलायम  मौर्य*  आदि अपने अन्य साथियों के साथ इस कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाएंगे।
बता देना चाहेंगे कि *सूरत से spyfi को समर्थन मिल रहा है, हमे पूर्ण विश्वास है कि  spyfi के मिशन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।*

स्थानीय सम्मानित साथियों से विनम्र निवेदन है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर, सफल बनाने की कृपा करें।

*यह मिशन हम सबका है हम सबको इस दूसरे के हिस्से की लड़ाई लड़नी है। देखा दाखी न करें, जितनी जल्दी साथ हो लेंगे उतनी ही जल्दी मिशन सफल होता दिखेगा।*

*संपर्क सूत्र:*
*8459069179/8530000764/9714785102/7046171111*

निवेदक
आर पी द भारतीय
राष्ट्रीय अध्यक्ष
*SPYFI-INDIA*
EHLN-9891367219

Monday, 31 October 2016

SITA murder case


''सीता मौर्य व उसके अजन्मे बच्चे को उसके ससुराल

 पक्ष द्वारा जिन्दा जलाकर मारने का मामला''

LATEST UPDATE ( 28/10/2016)
विदित हो कि सीता मौर्या की सिविल अस्पताल लखनऊ में मृत्यु होने तक पुलिस प्रशासन अपराधी का ही साथ दे रही थी। स्थानीय थाना अध्यक्ष का कहना था की मजिस्ट्रेट का आदेश है कि अपराधियों को गिरफ्तार न किया जाय।
इस बात की सूचना मिलते ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखंड भारत जी तुरंत फैज़ाबाद पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली से फैज़ाबाद के लिए निकल पड़े। रात्रि में लगभग ४ बजे वे अपने सहयोगियों के साथ फैज़ाबाद पहुंचे। मौके पर पहुँच कर सभी परिजनों के दर्द को अपना दर्द समझते हुए, यह निर्णय लिया कि हम सबसे पहले पुलिस कप्तान, डी आई जी एवं डीएम से बात करेंगे। उसके बाद अगर वे नहीं सुनते हैं, तो तुरंत हम फैज़ाबाद -लखनऊ रोड को जाम करके डेड बॉडी को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे। और तब तक हम भूख हड़ताल जारी रखेंगे जब तक वे हमारी मांगे पूरी नहीं कर देते। भूख हड़ताल के लिए हमारे पास फैज़ाबाद में सक्रिय युवाओं के सौजन्य से पूर्ण तैयारी थी। लगभग पाँच सौ लोग इक्कट्ठा हो चुके थे। बैनर पोस्टर भी बनवा लिए गए थे।
हमारी १५ सदस्यीय टीम जिसमें मा. अखंड भारत (राष्ट्रीय अध्यक्ष), मा. अखंड प्रताप ( जिला प्रभारी),मा. धनी राम (सक्रिय अधिवक्ता फैज़ाबाद), मा.जीतेन्द्र कुमार ( जिला प्रभारी उन्नाव),मा. उमाशंकर ( राष्टीय संगठन सचिव ), मा सुनील , मा. रणजीत, पीड़िता के भाई मा. शिवराम एवम अनूप,मा. रवि , मा धर्मेंद्र आदि थे। हमारी टीम और पुलिस कप्तान में के बीच में लगभग ३० मिनट के वार्तालाप के दौरान कप्तान को मजबूर होकर स्थानीय थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए, दोनों अपराधी माँ और बेटे को तुरंत अरेस्ट करने का आदेश फ़ोन पर दिया।
जैसे ही हमारी टीम, डीएम ऑफिस में १० मिनट के लिए अंदर पहुंची ही थी की उसकी अपराधी माँ को पुलिस के द्वारा अरेस्ट कर लिया गया । इसके बाद डीएम महोदय ने फ़ोन पर पुलिस कप्तान और थानाध्यक्ष दोनों को फटकार लगाते हुए बेटे को तुरंत अरेस्ट करने का आदेश दिया।
उसके उपरांत पता चला कि अपराधी पति, घर से फरार होकर लखनऊ में है। डीएम ने पूर्ण आश्वासन दिया कि आप लोगों को भूख हड़ताल या लाश को न जलाने जैसे कार्य करने की जरुरत नहीं है। हम आपके साथ है, अतिशीघ्र पति को भी अंदर कर दिया जायेगा।
डीएम महोदय से हमारी वार्तालाप लगभग २० मिनट तक चली।
डीएम पर भरोसा करते हुए हमारी टीम ने अभी भूख हड़ताल को रोकते हुए सीता की लाश जलाने की निर्णय लिया। सीता का अंतिम संस्कार जमथरा घाट पर कर दिया गया।
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि हम दुःख की इस घड़ी में आपके साथ हैं। अभी हम पुलिस को १ दिन का मौका दे रहें हैं। अगर अरेस्ट नहीं किया जाता है तो हम फिर आएंगे। और इस बार हम किसी से मिलेंगे नहीं, डीएम, कप्तान, डी आई जी खुद मिलने आएंगे।
इस मुहीम में हमारा विशेष साथ एवम सहयोग देने के लिए , डॉ. रामचंदर ( PCS - लखनऊ ) , राबिया बानो ( 30 महिलाओं का ग्रुप) मा. इंद्र प्रताप जी , मा. भरत जी , मा. सुरेंद्र जी , मा. आशीष जी, मा. अजीत जी( ६० साथियों का ग्रुप) मा. गौरव जी,
मा. देवेंद्र जी( इंडियन आर्मी) , मा. कुलभूषण जी , मा. शिखर जी, मा. उत्कर्ष जी, मा. मुकुल जी, मा. विशाल जी , मा. अभिजीत जी, मा.प्रशांत जी मा. दीपक ,मा. मनीष तथा इनके साथ आये हुए साथियों का हम और हमारी टीम तहे दिल से इनका आभार व्यक्त करती हैं।
नोट- लखनऊ प्रभारी एवं हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. प्रियंका जी " हम हैं ना " की तबियत ख़राब होने के कारण, वह मौके पर नहीं पहुँच सकी, इस बात का उन्हें दुख है, परन्तु बराबर संपर्क में रह कर हमारे हौसले और दिशा निर्देश देती रहीं है।
हमारे ने विशेष सहयोगी मा अतिंदर प्रताप, मा. सूर्यामित, मा, चंद्रगुप्त जी, मा. अशोक मुसाफिर आदि साथियो का SPYFI , इस अमूल्यनिय सहयोग के लिए कोटि कोटि आभार।
............................................................................................
updated on 26/10/2016
चलो फैज़ाबाद - चलो फैज़ाबाद 
आप सभी को सूचित किया जाता है "सीता मौर्या एवं उसके अजन्मे बच्चे की देहांत के बाद संगठन ने निर्णय लिया है कि दिनाक : २७/१०/16 (27.10.2016) को दिन में प्रातः ८ (8) बजे से फैज़ाबाद में,कचहरी के सामने फैज़ाबाद - लखनऊ राजमार्ग पर लाश के साथ धरना दिया जायेगा और जब तक पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक लाश का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा। ऐसा निर्णय इस लिए लिया गया है क्योंकि अपराधी अभी खुले में घूम रहा है और फैज़ाबाद पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी और न ही उसके लिए कोई प्रयास ही किया जा रहा है। अतः आप सभी लोंगो से अनुरोध है की 'सीता मौर्या और उसके अजन्मे बच्चे ' की दर्दनाक मृत्यु के बदले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाने व फाँसी की सजा दिलवाने में उनके परिवार वालों की मदद के लिए सुबह फैज़ाबाद पहुचे। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अपनी टीम के साथ आज दिल्ली से फैज़ाबाद के लिए निकल चुके हैं और आप लोंगो से भी अनुरोध है कि आप लोग भी फैज़ाबाद पहुचने का कष्ट करें।
..........................................................................................
updated on 25/10/2016
साथियों, बड़े ही दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है की सीता मौर्य का देहांत, आज लगभग 3:30 AM पर सिविल अस्पताल लखनऊ में हो गया है। पोस्टमार्टम लगभग 12:00 PM बजे होना है। उसके बाद लाश को फैज़ाबाद में ले जाया जायेगा। हम सभी ने मिलकर उसे बचाने की पूर्ण कोशिश की है, परन्तु हम उसे बचाने में असफल रहे। ठीक एक दिन पहले उसकी हालत में काफी सुधार था, परंतु उसके पेट में बच्चे की मौत के कारण, उसे बचाया नहीं जा सका है। इस प्रकार अपराधी दोनों को मौत के घाट उतारने में सफल रहे हैं।
सम्पूर्ण spyfi परिवार, दुःख की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ है तथा बेहद दुखी है। पीड़िता के अपरधियों को न्याय दिलाने (आजीवन कारावास/फांसी) में पूर्ण भूमिका निभाएगी इसके लिए हम प्रतिवद्ध हैं। 
साथियों, हमें सक्रिय रहें की जरुरत है। अपराधी हमारे आपके बीच में ही छुपे हैं। समय से पहले, हम अपनी सक्रियता दिखाकर है, पीड़ितों की जान बचा सकते हैं। अगर देर हुई तो हम कुछ भी नहीं कर सकते है। न जाने कितनी सीताओं और अजन्मे बच्चों को मौत के घाट उतारा जायेगा और आये दिन हो रहा है। अपने पास पड़ोस /अपने घर की इस प्रकार की कोई भी सूचना हो तो हम तक जरूर पहुंचाएं। हम समय रहते समस्या का समाधान निकालने का पूर्ण प्रयास करेंगे। उम्मीद है आप सभी इस मुहिम में हमारा पूर्ण साथ एवम सहयोग देंगे। 
............................................................................................
(UPDATE OF 24/10/16) 
सीता मौर्य की हालत में काफी सुधार। spyfi से उमाशंकर एवम डॉ प्रियंका जी की निगरानी में लखनऊ सिविल अस्पताल, हजरत गंज में हो रहा है इलाज।
............................................................................................
पूरा मामला यह कि..(UPDATE OF 22/10/16) 
''फैज़ाबाद शहर में गर्भवती महिला की को जिन्दा जला कर मारने की 70% कोशिश सफल रही, महिला बाल बाल बची ''
विदित हो कि पीड़िता सीता मौर्या पत्नी सुरेश मौर्य निवासी अंगूरीबाग, फैज़ाबाद सिटी, फैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश, की निवासी है। सीता की शादी के 26 -27 february 2016 को हुई थी। सीता वर्तमान में गर्भवती भी है। 
शादी में सीता के मायके वालों के द्वारा पर्याप्त मात्रा में दहेज़ देने के बावजूद, ससुराल पक्ष की भूख न मिटने के कारण शादी के बाद से ही कम दहेज मिलने को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। धीरे धीरे मामला काफी बढ़ गया था। इसमे सीता की दो नन्द महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थी। परिवार में ससुराल पक्ष के लोग, न तो उसको खाना देते थे। न ही उसके हाथ का बना हुआ खाना खाते थे। 
कुछ दिन पहले, सासु और बहनो ने मिलकर उसके पति को कुछ दिनों के लिए बाहर भेज दिया था। उनका कहना था की उन सभी को यह नहीं पता है की वह कहाँ गया है। अब वे सीता की देखभाल नहीं कर सकते हैं। इसलिए उसे अपने मायके जाने को बाध्य कर रहे थे।
जब इसकी सूचना हमारे वर्तमान फैज़ाबाद spyfi प्रभारी माननीय अखण्ड प्रताप जी (9453311550/7007510780) को मिली। तो उन्होंने अपने टीम को लेकर उसके ससुराल वालों से मिलकर मामले को शांत कराने की कोशिश की। ससुराल पक्ष के न मानने पर, हमने फैज़ाबाद के महिला थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई गई थी। जिसमे उसके ससुराल पक्ष को थाने में बुलाकर समझौता भी कर दिया गया था। दोनों पक्ष सन्तुष्ट भी थे। अच्छे से रहने का वादा भी किया था।
कल, उसके पति तथा बहनो द्वारा उसे मिटटी का तेल डालकर जला देने की पूर्ण कोशिश उसके ससुराल पक्ष द्वारा की गई। जिसमे सीता लगभग 70% जल गई है। 
मौके पर उसके पडोसी व् रिस्तेदार द्वारा, उसे जिलास्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर उस पर दबाव बनाकर गलत बयान भी लिया गया था। जिसके चलते मामले को रफा दफा करने की पूर्ण कोशिश की जा रही थी। सूचना मिलते ही हमारे वर्तमान फैज़ाबाद spyfi प्रभारी माननीय अखण्ड प्रताप जी ने अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को गंभीरता से लेते हुए, पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। थाने का घेराव तथा पोलिस कप्तान एवम जिलाधिकारी के बात करके हमने पीड़िता का ब्यान दुबारा दिलवाया है। जिसमे सीता का पति, माँ और उसकी बहने शामिल है। पुलिस ने तलास शुरू कर दी है। अपराधी घर छोड़कर फरार है। तलास जारी है। .

सत्य, अहिंसा एवं न्याय का साथी तथा सहयोगी 
सम्राट प्रियदर्शी यूथ फाउंडेशन ऑफ इंडिया
विशिष्ट भारतीय समाजसेवी संगठन
www.spyfi.org, info@spyfi.org
9891367219/+919161891455/ SURYAMIT- 9555709874

Wednesday, 13 April 2016

 "उम्मीद बँधानी है,
खुद की ही खुद से,
तक़दीर बनानी है।"

"दरिया है गहरा,
तैर के जाना है,
तोड़ के हर पहरा।"

सादर,
अशोक "मुसाफ़िर"
 सिर्फ़ कागज़ पे लिखे शेर
मेरे,
खुद से कहने की बात आएगी।

इन परिन्दों को गगन दो तो सही,
तब तो उड़ने की बात आयेगी।

तन पे मरहम सा चैन देने के लिए,
धूप   यादों   की   याद आएगी।

जब न कहने को कुछ नहीं होगा,
किसको सुनने की बात आएगी।

चँद शिकवे हैं "मुसाफ़िर" तो क्या,
जाँ  उसूलों  के  साथ जायेगी।

मेरी एक ग़ज़ल से....
अशोक "मुसाफ़िर"

भूख/मंहगाई के आंसू पी रहे हम,
वो कह रहा,उसका सदा ही साथ है।

ख़न्ज़र लिए वो क्या बचाएगा तुझे,
बढ़ रहा तेरी तरफ़ जो हाथ है।

मज़हबी झगडे ज़मीं पर क्यों करे तूँ,
ख़ूँन कब कहता,मेरी क्या ज़ात है।

सच ज़ुबाँ बोले तो उसको बोलने दो,
ये नहीं कहना,नहीं औक़ात है।

नाम काफी है,"मुसाफ़िर"काम भी कर,
गर मानता तूँ,ज़िन्दगी सौग़ात है।

मेरी एक ग़ज़ल से......
अशोक "मुसाफ़िर"

priyanka jee ki dairy se

lll नमो भारत lll
सिपाही हूँ रणभूमि की....
अरि के हौसले पस्त करके आऊँगी....
पीठ ना दिखाऊँगी...।
वो जांबाज ही क्या ..जो..
जान के लिए घुटने टेके...
मैं तो दुश्मनों के कदम उखाड़ करके आऊँगी...
पीठ ना दिखाऊँगी...।
मौत के भी मंज़र में...
तबस्सुम की बिजली बनके कौंध जाऊँगी...
जिंदगी सजाके आऊँगी...
पीठ ना दिखाऊँगी....
सिपाही  हूँ रणभूमि की...सिपाही हूँ रणभूमि की....।


भीड़ का हिस्सा बनाना .....
मुझको भाता नहीं...
मैं तो कारवाँ बनानें में...
यक़ीन रखती हूँ...।
औरों के पैरों में पड़ा रहना ...
मुझको भाता नहीं...
मैं तो माथे का तिलक बनने में...
यक़ीन रखती हूँ....।


जो तुम प्रसन्नता के लिए.....
प्रतिबद्ध रहोगे...
मानवता के लिए ...
सबकुछ कर लोगे....
सुख-दुःख में...
समानता में आ जायेगी....
हर जिंदगी में..
सुकून भर दोगे..


हर दिल को रौशन कर दूँ ...
ये कोशिश है मेरी....
हर आँखों में चमक भर दूँ...
ये आदत है मेरी....
मानव से मानव जोड़ दूँ...
ये ख्वाहिश है मेरी


नमो भारत
लबों पर दुआ है....तेरे लिए...
मानवता ही आराध्य है मेरे लिए...
न फूल है..न दिया है..न बाती है...
नयनों की ज्योति है....
रूह से खुशबू आती है...
होठों पे गीत हैं...तेरे लिए...
तू बना है....सिर्फ़ मानवता के लिए...

Tuesday, 5 April 2016

PRIYAKA JI KI DAIRY SE 4/5/16

सजाके रखती हूँ जिंदगी को..
चुनौतियों से हमेशा..
मुझे पता काँटो में भी फूल मुस्कुराते हैं..
राहों के कंटक मेरा हौसला बढ़ाते हैं....।।
छुपाके रखती हूँ नयनों में...
मोतियों को हमेशा....
मुझे पता है तपिश में...
शबनम भी सूख जाते हैं....।।
मझधार में मेरी नाव...
डूब जाए भी तो क्या...
मैंने विपरीत धारा को भी...
पार करके देखा है....।।

प्रियंका 

संकल्प


संकल्प भरा जीवन मेरा...
मैं मानव-मानव जोड़ूगी...
अंधविश्वास को तार-तार कर..
नवजीवन की राह मैं खोलूँगी....
अधरों पर होगी मुस्काहट..
आँखों में होगी चमक नई....
मैं नाउम्मीदों के जीवन में....
उम्मीद नई मैं भर दूँगी...
मैं मानव-मानव जोड़ूगी..